स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी सबसे ज्यादा चाहे जाने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं। धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसी विरासत छोड़ गए है कि उनके चाहने वाले उनको अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में संन्यास के बावजूद याद करते हैं। धोनी चाहे ही अब अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दिखाई नहीं देते हों, लेकिन उनके फैंस हजारों की तादाद में अब भी स्टेडियम में मौजूद रहते हैं। कोई उनके नाम की टीशर्ट पहनता है, कोई उनकी तस्वीर लेकर आता है और कोई तिरंगे में रंगकर शरीर पर उनका नाम लिखवाकर मैच देखता है। हालांकि, धोनी के लिए अब तक इस कदर की दीवानगी नहीं देखी गई थी कि कोई उनकी तस्वीर ही शादी के कार्ड पर छपवा दे।
जी हां, धोनी का एक ऐसा फैन भी है जिसने अपने शादी के कार्ड पर उनकी तस्वीर ही छपवा दी है। इंटरनेट पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें शादी के कार्ड पर धोनी की तस्वीर छपी हुई है। धोनी की फोटो शादी के कार्ड पर छपवाने वाला यह फैन कर्नाटक का बताया जा रहा है। इस कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन के नाम के अलावा धोनी की फोटो भी छपी है। धोनी की तस्वीर वाले इस कार्ड की फोटो काफी वायरल हो रही है और फैंस इसपर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
देखें वायरल फोटो
आए ऐसे रिएक्शन