Sports

जालन्धर : 2018 के दौरान टी-20 फार्मेट में भले ही भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सबसे ज्यादा रन (689) बनाने की सूची में पहले नंबर पर है। लेकिन बहुत कम लोगों को इस ओर ध्यान गया होगा कि धवन साल की बैस्ट स्ट्राइक रेट प्राप्त नहीं कर पाए हैं। आइए बताते हैं कि 2018 में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (कम से कम 250 रन) के साथ रन बनाए।

5. शोएब मलिक 

Alvida 2018 : Colin munro have best strike rate in T-20

मैच 16, पारी 15, नाबाद 6, 369 रन, औसत 41, स्ट्राइक रेट 164.00 रही। शोएब ने इस दौरान 26 चौके और 17 छक्के लगाए।

4. जेसन रॉय 

Alvida 2018 : Colin munro have best strike rate in T-20

मैच 9, पारी 9, नाबाद 0, 271 रन, औसत 30.11, स्ट्राइक रेट 169.37 रही। जेसन रॉय ने इस दौरान 28 चौके और 15 छक्के लगाए।

3. आरोन फिंच 

Alvida 2018 : Colin munro have best strike rate in T-20

मैच 17, पारी 17, नाबाद 4, 531 रन, औसत 40.84, स्ट्राइक रेट 176.41 रही। आरोन फिंच इस दौरान 45 चौके और 31 छक्के लगाए।

2. थिसारा परेरा

Alvida 2018 : Colin munro have best strike rate in T-20

मैच 9, पारी 9, नाबाद 2, 283 रन, औसत 40.42, स्ट्राइक रेट 177.98 रही। थिसारा परेरा ने इस दौरान 20 चौके और 19 छक्के लगाए।

1. कोलिन मुनरो

Alvida 2018 : Colin munro have best strike rate in T-20

मैच 12, पारी 12, नाबाद 1, 500 रन, औसत 45.45, स्ट्राइक रेट 178.57 रही। कोलिन मुनरो ने इस दौरान 20 चौके और 19 छक्के लगाए।

कुलदीप यादव ने 400 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

Alvida 2018 : Colin munro have best strike rate in T-20

स्ट्राइक रेट के इस खास रिकॉर्ड में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का नाम भी चौंकाता है। दरअसल 2018 में कुलदीप ने 9 टी-20 मैच खेले। इसमें सिर्फ एक बार उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला। इस मैच की पहली ही गेंद पर उन्होंने चौका लगाकर अपना स्ट्राइक रेट 400 कर लिया। लेकिन अगर बात साल में कम से कम 250 रन बनाने की है तो इस मामले में कोलिन मुनरो की स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है।