शारजाह ( निकलेश जैन ) आलेफ़ सुपर स्टार्स शतरंज में तीसरे वरीय भारत के निहाल सरीन नें क्लासिकल , रैपिड और ब्लिट्ज़ के मुक़ाबलो के बाद उपविजेता का स्थान हासिल किया है जबकि चीन के टॉप सीड यू यांगयी विजेता बनने में कामयाब रहे । क्लासिकल में निहाल नें 6 राउंड के बाद 3.5 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था फिर उसके बाद रैपिड में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और 6 राउंड में वह सिर्फ 2 अंक ही बना सके और तीसरे स्थान पर रहे पर ब्लिट्ज़ में निहाल नें शानदार खेल दिखाया और 12 राउंड के ब्लिट्ज़ के बाद 8 अंक बनाकर कुल 13.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे , चीन के यू यांगयी क्लासिकल में 4 , रैपिड में 4 और ब्लिट्ज़ में 6 अंक बनाकर 14 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहे । मेजबान यूएई के सलेम सालेह क्लासिकल में 1.5 , रैपिड में 4.5 और ब्लिट्ज़ में 5.5 अंक बनाने में सफल रहे और 11.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे ।