Sports

नासिक ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर के नौवे और अंतिम पड़ाव एमचैस यूएस रैपिड ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट दूसरे दिन के खेल के बाद अब तक दस राउंड खेले जा चुके है ।  भारत के विदित गुजराती फिलहाल 16 खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट मे अभी 11वे स्थान पर चल रहे है और अगर उन्हे प्ले ऑफ मे जगह तय करना है तो उन्हे अंतिम  5 राउंड मे कम से कम 3 अंक बनाने होगे । विदित नें पहले दिन 2 अंक तो दूसरे दिन अपने स्कोर में 2.5 अंक जोड़े । खैर दूसरे दिन विदित का सबसे शानदार खेल सामने आया फ्रांस के विश्व नंबर 12 अलीरेजा फिरौजा के खिलाफ , काले मोहरो से खेलते हुए राय लोपेज ओपनिंग में अलीरेजा के राजा के ऊपर जोरदार आक्रमण के साथ विदित नें मात्र 28 चालों में जीत हासिल की । इसके अलावा उन्होने फ्रांस के मैक्सिम लाग्रेव ,कनाडा के एरिक हानसेन और यूएसए के डेनियल नरोडित्स्की से बाजी ड्रॉ खेली । दिन की एकमात्र हार उन्हे यूएसए के लेनियर डोमिंगेज के हाथो मिली ।

दूसरे दिन के खेल के बाद रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव 7.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है जबकि यूएसए के लेवोन अरोनियन और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन 7 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर कायम है ।