Sports

नई दिल्ली : टी-20 ब्लास्ट खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने समरसैट के खिलाफ जोरदार पारी खेलते हुए 9 छक्कों की मदद से 88 रन बना दिए। डीविलियर्स जब क्रीज पर आए थे तब मिडिलसेक्स टीम का स्कोर 8.3 ओवरों में 78 रन था। डीविलियर्स ने महज 35 गेंदों पर एक चौके और 9 छक्कों की मदद से 88 रन बनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। डीविलियर्स की इस पारी के कारण उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 215 रनों का विशाल स्कोर बना लिया। जवाब में खेलने उतरी समरसेट की टीम महज 180 रन ही बना पाई।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं डीविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डीविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पिछले साल ही संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने अपना पूरा ध्यान घरेलू ट्वंटी-20 लीगज में लगाने के लिए यह कदम उठाया। हालांकि एक तरफ डीविलियर्स ने यह भी कहा था कि वह थकावट के कारण आगे क्रिकेट नहीं खेलना चाहते लेकिन पिछले साल पाकिस्तान क्रिकेट लीग और फिर आईपीएल में उन्होंने वापसी कर सबको चौका दिया था। अब डीविलियर्स का बल्ला टी-20 ब्लास्ट में बोल रहा है।

 

NO Such Result Found