Sports

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने अब ट्वंटी 20 फॉर्मेट को भी अलविदा बोल दिया है। फिंच ने बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए अपना अंतिम मुकाबला खेला जिसमें वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। फिर भी उनकी टीम 6 विकेट से जीतने में सफल रही। पहले खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स ने वैबस्टर के 29 तो कार्टराइट के 38 रनों की बदौलत 137 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी रेनेगेड्स ने शॉन मार्श के 49 गेंदों पर 64 तो जेक फ्रेसर के 31 गेंदों पर 42 रनों की बदौलत 18वें ओवर में जीत हासिल कर ली। फिंच के पास ट्वंटी फॉर्मेट में कई बड़ी उपलब्धियां हैं।

 

 

ट्वंटी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
14562 क्रिस गेल, विंडीज
12993 शोएब मलिक, पाकिस्तान
12421 कैरोन पोलार्ड, विंडीज
11965 विराट कोहली, भारत
11764 एलेक्स हेल्स, इंगलैंड
11732 डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया
11458 एरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया

 


3,000 टी20 रन तक पहुंचने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
फिंच अभी भी T20I में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन (3,120) बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह दो शतक और 19 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह 3,000 टी20 रन तक महज 98 पारियों में पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज प्लेयर हैं। इस मामले में में विराट कोहली और बाबर आजम (81 पारियां) टॉप पर हैं। वह टी20ई में 2 बार 150 से अधिक स्कोर बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
उन्होंने अपनी कप्तानी में 2021 में ऑस्ट्रेलिया को पहला टी20 विश्व कप दिलाया था।

 

2 बार बना चुके 150+ रन
फिंच के नाम कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टी20 मैच (76) खेलने का रिकॉर्ड है। महेंद्र सिंह धोनी और इयोन मोर्गन (प्रत्येक 72 मैच) उनसे पीछे हैं। उन्होंने अपने करियर का समापन 34.28 की औसत से 3,120 रन के साथ किया। इस प्रारूप में उनका स्ट्राइक रेट 142.53 रहा। जिम्बाब्वे के खिलाफ फिंच का 172 रन टी20ई में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। इस मामले में उनका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर (156 बनाम इंग्लैंड) भी है।

 

 

बीबीएल में दूसरे स्थान पर
फिंच ने अपने बीबीएल करियर का समापन 3,311 रन के साथ किया। इसमें 26 अर्द्धशतक और दो शतक शामिल हैं। क्रिस लिन (3,725) 3,000 या अधिक बीबीएल रन वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं। वह बीबीएल में सिर्फ रेनेगेड्स के लिए आए हैं।