वाई कान जी ,नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 85वे संस्करण का खिताब कौन जीतेगा इसका जबाब मिलने मे अभी भी अंतिम राउंड बाकी है पर 12 राउंड के बाद उज्बेकिस्तान के युवा खिलाड़ी अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक इसे जीतने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे है । 12 वे राउंड में अब्दुसत्तारोव नें यूएसए के वेसली सो से ड्रॉ खेलते हुए 8 अंको के साथ अपनी एकल बढ़त को कायम रखा है । भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञानन्दा नें लगातार दो हार से उबरते हुए विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से ड्रॉ खेला तो डी गुकेश नें अरोनियन को बराबरी पर रोका जबकि अर्जुन एरिगासी को एक और हार का सामना करना पड़ा उन्हे ईरान के परहम मघसूदलू नें मात दी । अन्य परिणामो में नीदरलैंड के अनीश गिरि ने हमवतन जॉर्डन फॉरेस्ट से , यूएसए के फबियानों करूआना जर्मनी के विन्सेंट केमर से और रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट नें चीन के डिंग लीरेन से बाजी ड्रॉ खेली । अंतिम राउंड के पहले अब्दुसत्तारोव 8 अंक , अनीश 7.5 अंक तो कार्लसन और वेसली 7 अंको पर खेल रहे है ।
