Sports

जालन्धर (जसमीत) : भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वल्र्ड कप 2007 और क्रिकेट वल्र्ड कप 2011 दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर 38 साल के हो गए हैं। नई दिल्ली में जन्मे और मौजूदा समय में भाजपा की ओर से सांसद गंभीर 2003 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डैब्यू किया था। गंभीर के नाम कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं जो उन्हें महान क्रिकेटर का दर्जा देते हैं। आइए जानते हैं गंभीर के बर्थडे पर उनसे जुड़े पांच अनुसने रिकॉर्डस के बारे में-

लगातार 5 टेस्ट में लगाए 5 शतक

5 unheard records of Gautam Gambhir, fourth one you won't know
गंभीर के नाम पर लागतार 5 टेस्ट में 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। देखें- 
166 बनाम बांगलादेश, चटगांव, जनवरी 2010
137 बनाम न्यूजीलैंड, नेपियर, मार्च 2009
167 बनाम न्यूजीलैंड, वैलिंगटन, अप्रैल 2009
114 बनाम श्रीलंका, अहमदाबाद, नवंबर 2009
167 बनाम श्रीलंका, कानपुर, नवंबर 2009
बता दें कि लगातार 6 टेस्ट में 6 शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई लीजैंड डॉन बै्रडमैन के नाम पर है।

सहवाग के साथ 4 हजार से ज्यादा रनों की साझेदारी

5 unheard records of Gautam Gambhir, fourth one you won't know


गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में बेहद सफल साबित हुई। दोनों ने भारत की ओर से 87 पारियों 4412 रन जोड़े। इस जोड़ी की खासियत यह थी कि इस दौरान उन्होंने 11 शतकीय तो 25 अर्धशतकीय साझेदारियां निभाईं जोकि टेस्ट क्रिकेट की ओवरऑल बैस्ट ओपनिंग पार्टनर्स की लिस्ट में पांचवें स्थान पर है। वैसे इस लिस्ट में 148 पारियों में 6482 रन बनाकर वेस्टइंडीज के जी. ग्रिनिज और डायमंड हेंस पहले नंबर पर हैं।

2008 से 2012 तक बनाए 4 हजार रन

5 unheard records of Gautam Gambhir, fourth one you won't know
गौतम गंभीर के लिए जनवरी 2008 से दिसंबर 2012 तक का समय वनडे क्रिकेट के लिए बेहद अच्छा रहा। इस दौरान उन्होंने 103 मैचों में 44 की औसत से 4042 रन बनाए जो इन चार सालों में चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। गंभीर ने इस दौरान नौ शतक 27 अर्धशतक लगाए थे। इस लिस्ट में कुमार संगाकारा 129 मैचों में 4898 रन बनाकर टॉप पर चल रहे थे।

643 मिनट बिताए थे क्रीज पर

5 unheard records of Gautam Gambhir, fourth one you won't know
राहुल द्रविड़ भारत की ओर से टेस्ट खेलते हुए क्रीज पर सबसे लंबा समय बिताने वाले क्रिकेटर भी हैं। गंभीर ने यह रिकॉर्ड नेपियन टेस्ट के दौरान बनाया था। तब गंभीर ने 436 गेंदों में 137 रन बनाए थे। इन रनों के लिए उन्होंने रिकॉर्ड 643 मिनट क्रीज पर बिताए थे।

आईपीएल के कई रिकॉर्ड है इनके नाम

5 unheard records of Gautam Gambhir, fourth one you won't know

आईपीएल में गौतम गंभीर का बल्ला खूब चला। वह काफी समय तक सुरेश रैना, विराट कोहली के साथ टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर लिस्ट में रहे। 2012 आईपीएल उनका बेस्ट रहा जब उन्होंने 590 रन बनाए। वह ट्वंटी-20 क्रिकेट के ऐसे प्लेयर भी हैं जिनके नाम पर छह हजार रन से ज्यादा दर्ज हैं लेकिन वह अभी शतक शतक नहीं लगा पाए। गंभीर आईपीएल में खेले गए 93 मैचों में भी शतक नहीं लगा पाए थे। वह लंबे समय तक सर्वाधिक अर्धशतक लगाने की लिस्ट में टॉप पर रहे। इस रिकॉर्ड को बाद में डेविड वार्नर ने तोड़ा।