Sports

अबुधाबी : अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट के पांचवें सत्र के लिए विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल किए गए 32 खिलाड़ी अपने देशों की ओर से आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे। अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट का आयोजन यूएई की राजधानी में 19 नवंबर से चार दिसंबर तक किया जाएगा। यह टूर्नामेंट टी20 विश्व कप के खत्म होने के पांच दिन बाद शुरू होगा। 

निकोलस पूरन, क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, फाबियान एलेन, ड्वेन ब्रावो, इविन लुईस, ओबेद मैकाय, रवि रामपाल, डेरेन ब्रावो, अकील हुसैन और आंद्रे फ्लेचर टी20 विश्व कप में गत चैंपियन वेस्टइंडीज की ओर से खेलेंगे। इयोन मोर्गन, मोईन अली, क्रिस जोर्डन, रीस टोप्ली, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद और जेसन रॉयल इंग्लैंड की ओर से चुनौती पेश करेंगे। 

इसके अलावा अफगानिस्तान, श्रीलंका, आयरलैंड, बांग्लादेश और नामीबिया की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी भी अबुधाबी टी10 लीग में खेलेंगे। अबुधाबी टी10 सीरीज दुनिया का एकमात्र 10 ओवर का क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसे औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से स्वीकृति और अमीरात क्रिकेट बोर्ड से लाइसेंस हासिल है।