मालमो , स्वीडन ( निकलेश जैन ) विश्व के शीर्ष 5 खिलाड़ियों में शामिल होने और देश के नंबर एक खिलाड़ी बनने के बाद भारत के अर्जुन एरिगैसी फिलहाल बेहद शानदार शतरंज खेल रहे है । तेपे सिगमन टूर्नामेंट में पहले तीन राउंड के बाद अर्जुन 2.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । अर्जुन नें पहले राउंड में विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजून को पराजित करते हुए शानदार शुरुआत की थी और फिर उसके बाद दूसरे राउंड में उन्होने टॉप सीड उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से बाजी ड्रॉ की थी , तीसरे राउंड में अर्जुन का सामना वर्तमान विश्व जूनियर चैंपियन फ्रांस के मार्क एंड्रिया मौरिज़्जी से था और अर्जुन नें इस मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए क्यूजीडी एक्स्चेंज वेरिएशन में शानदार जीत दर्ज की । इस जीत के साथ अर्जुन फिलहाल विश्व रैंकिंग में 2766.7 अंको के साथ पांचवें स्थान पर चल रहे है और एक और बड़ी जीत के बाद वह चौंथे स्थान पर काबिज रूस के यान नेपोमनिशी को पीछे छोड़ सकते है । 7 राउंड के रॉबिन आधार पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अभी चार राउंड और खेले जाने बाकी है और फिलहाल अर्जुन , उक्रेन के अंटोन कोरोबोव और जर्मनी के विन्सेंट केमर 2.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।