Sports

दुबई ,यूएई में 21 वे दुबई इंटरनेशनल ओपन का शानदार आगाज हो गया है । प्रतियोगिता में 35 देशो के 163 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें भारत की ओर से ग्रांड मास्टर एसपी सेथुरमन शीर्ष खिलाड़ी है जबकि प्रतियोगिता में उन्हे आठवीं वरीयता दी गयी है । उनके अलावा वर्तमान राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम को 12वीं ,देबाशीश दास को 19वीं और दीपन चक्रवर्ती को 20वीं वरीयता दी गयी है । 

प्रतियोगिता के टॉप सीड वियतनाम के ले कुयांग लिम है जबकि रूस के मेक्सिम मलखटकोव और उक्रेन के यूरी कुजूबोव दूसरे और तीसरे वरीय है । 

पहले दो राउंड के बाद सेथुरमन नें अपने दोनों मैच जीतकर शुरुआती बढ़त बना ली है । पहले राउंड में उन्होने कोलंबिया की इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों को पराजित किया तो दूसरे राउंड में हमवतन डुलीबाला चन्द्र प्रसाद पर जीत दर्ज की । उनके अलावा वैशाख एनआर , रौनक साधवानी , अदित्य मित्तल , दिव्या देशमुख ,हर्षा भारतकोठी , आरआर लक्ष्मण ,सन्दीपन चंदा ,रघुनंदन श्रीहरी ,लियॉन मेंडोंसा और एच सुब्रमण्यम भी 2 अंको पर खेल रहे है ।