Sports

बुखारेस्ट, रोमानिया (निकलेश जैन ) भारत के ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा नें ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव सुपरबेट क्लासिक शतरंज के तीसरे राउंड में उज्बेकिस्तान के ग्रांड मास्टर अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक पर एक शानदार जीत दर्ज करते हुए यूएसए के फबियानों करूआना के साथ 2 अंक बनाते हुए सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए प्रज्ञानन्दा नें गुर्न्फ़ील्ड ओपनिंग में अपने हाथी और काले रंग के ऊंट से अब्दुसत्तारोव के राजा को ऐसा फसाया की वह अंत तक इससे बाहर नहीं आ सके और 61 चालों में उन्होने हार स्वीकार कर ली । प्रज्ञानन्दा नें पहले राउंड में हमवतन डी गुकेश और दूसरे राउंड में यूएसए के फबियानों करूआना से ड्रॉ खेला था । वहीं करूआना नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को पराजित करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की । भारत के विश्व चैम्पियन डी गुकेश कल एक बार फिर जीत के करीब जाकर भी आधा अंक ही हासिल कर सके , गुकेश नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए रोमानिया के डेक बोगदान डेनियल के खिलाफ एक अच्छी स्थिति हासिल कर ली थी पर कुछ गलत आकलन के चलते वह अपनी बढ़त खो बैठे , एक समय तो डेक भी जीत के करीब पहुँच गए थे पर अंत में गुकेश लगातार राजा को शह देते हुए खेल ड्रॉ करने में सफल रहे । लगातार 3 ड्रॉ के बाद गुकेश 1.5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । उनके साथ फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा, यूएसए के वेसली सो, पोलैंड के यान डूड़ा, फ्रांस के मकसीम लागरेव और डेक बोगदान भी 1.5 अंको पर है जबकि अब्दुसत्तारोव और यूएसए के लेवान अरोनियन 1 अंक बनाकर खेल रहे है ।