Sports

सेंट लुईस ( निकलेश जैन ) ग्रांड चैस टूर के अंतिम पड़ाव सिंकफील्ड कप क्लासिकल शतरंज सुपर ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट के चौंथे राउंड में भारत के डी गुकेश फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा के खिलाफ एक लगभग जीती बाजी नहीं जीत पाये और मुक़ाबला बेनतीजा रहा , मार्च में फीडे कैंडिडैट के दौरान गुकेश को पहले भाग में अलीरेजा से हार का सामना करना पड़ा था और अंतिम राउंड के ठीक पहले गुकेश नें अलीरेजा को हराकर ही कैंडिडैट टूर्नामेंट जीतना काफी हद तक तय कर दिया था, इस मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे गुकेश नें खेलो की 23वीं चाल में अपने हाथी को कुर्बान करते हुए खेल को काफी हद तक अपने पक्ष में कर किया था पर 50वीं चाल में हाथी की एक गलत चाल नें अलीरेजा को वापसी का मौका दे दिया और अंत में गुकेश के पास एक अतिरिक्त ऊंट होते हुए भी खेल तकनीकी तौर पर बेनतीजा रहा । अन्य मुकाबलों में यूएसए के वेसली सो नें रूस के यान नेपोमनिशी को पराजित करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की और अब वह अलीरेजा के साथ 2.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गए है । भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें नीदरलैंड के अनीश गिरि के खिलाफ काले मोहरो से इंग्लिश ओपनिंग में 33 चालों में बाजी ड्रॉ खेली , अन्य दो मुकाबलों में भी चीन के डिंग लीरेन नें यूएसए के फबियानों करूआना से और फ्रांस के मकसीम लागरेव नें उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव से ड्रॉ खेला । फिलहाल गुकेश और प्रज्ञानन्दा 2 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।