Sports

 

सेंट लुईस ( निकलेश जैन ) ग्रांड चैस टूर के अंतिम पड़ाव और ग्रांड फ़िनाले सिंकफील्ड कप क्लासिकल शतरंज सुपर ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में विश्व शतरंज चैंपियनशिप चैलेंजर डी गुकेश और रूस के यान नेपोमनिशी के बीच जोरदार मुक़ाबला देखने को मिला , सफ़ेद मोहरो से खेल रहे गुकेश नें केटलन ओपेनिंग में एक समय अपने अतिरिक्त प्याद एके दम पर अच्छी स्थिति बना ली थी, पर अनुभवी नेपोमनिशी नें 60 चालों तक लगातार अच्छा बचाव करते हुए बाजी ड्रॉ करा ली । इससे पहले राउंड में गुकेश नें विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन से ड्रॉ खेला था ,

PunjabKesari

 वहीं भारत के नंबर 3 शतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञानन्दा नें फ्रांस के मकसीम लागरेव से काले मोहरो से इटेलिअन ओपनिंग खेलते हुए 32 चालों में हाथी के एंडगेम में बाजी ड्रॉ खेली , दूसरे दिन किसी भी मैच का परिणाम जीत हार में नहीं आया और नीदरलैंड के अनीश गिरि नें चीन के डिंग लीरेन से , उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा से, यूएसए के वेसली सो नें हमवतन फबियानों करूआना से बाजी ड्रॉ खेली । दो राउंड के बाद फिलहाल एक जीत और एक ड्रॉ के साथ फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा सबसे आगे चल रहे है ।