Sports

मेड्रिड ,स्पेन ( निकलेश जैन ) फीडे कैंडीडेट 2022 के आठवे राउंड में आए परिणामो नें जहां रूस के यान नेपोमिन्सी को और मजबूत कर दिया है तो दूसरे स्थान को लेकर अब जंग और तेज हो गयी है । सबसे आगे चल रहे रूस के यान नेपोमिन्सी नें चीन के डिंग लीरेन के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से स्कॉच ओपनिंग में 37 चालों में ड्रॉ खेलकर अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया ,पर सबसे बड़ा उलटफेर कियाहै यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें ,हिकारु नें हमवतन और दूसरे स्थान पर चल रहे फबियानों कारुआना को मात देते हुए प्रतियोगिता को रोचक बना दिया है । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए नाकामुरा नें राय लोपेज ओपनिंग में कारुआना को 74 चालों तक चले मैराथन मुक़ाबले में मात दे दी । हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें भी पोलैंड के यान डूड़ा को मात देकर प्रतियोगिता में पहली जीत दर्ज की जबकि फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें आपस में अंक बाँट लिया । 14 राउंड के टूर्नामेंट में अब सिर्फ 6 और राउंड बाकी है और फिलहाल नेपोमिन्सी 6 अंक, कारुआना 5 अंक , हिकारु 4.5 अंक और रिचर्ड 4 अंक बनाकर ख़िताबी दौड़ पर बने हुए है ।