Sports

स्पोर्ट्स डेस्क:  मंगलवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैप्टिलस की कप्तान मेग लैनिंग का बल्ला यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खूब चला। उन्होंने इस मुकाबले में यूपी गेंदबाजों की इतनी धुनाई की सभी गेंदबाज बस देखते ही रह गए। दिल्ली की इस सलामी बल्लेबाज के बल्ले से 10 चौके और 3 तूफानी छक्के देखने को मिले। उन्होंने 42 गेंदों में 166.67 की स्ट्राइक रेट से 70 रनों की पारी खेली और अपने डब्लूपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया।

इससे पहले लैनिंग ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 43 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके देखने को मिले थे।

PunjabKesari

दिल्ली कैप्टिल्स ने पहले मैच में रॉयल्स चैलेंजर्स को दी थी मात

गौरतलब है कि दिल्ली टीम अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कप्तान मेग लैनिंग की तूफानी 72 रनों की बदौलत धूल चटाई थी। इस मुकाबले में मेग लैनिंग के अलावा शेफाली वर्मा ने भी 45 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली थी। दिल्ली ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे, जबकि बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना पाई थी और इस मुकाबले में दिल्ली ने 60 रनों से जीत दर्ज की थी।