Sports
जालंधर, 12 जून (भाषा) पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने शनिवार को यहां सुरजीत हॉकी स्टेडियम में एस्ट्रो-टर्फ बिछाने के लिये एक योजना लांच की जिसके लिये 4.50 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे।

मंत्री ने यह भी घोषणा की कि स्टेडियम में एस्ट्रो-टर्फ बिछाने का काम पूरा होने में सात महीने लगेंगे जिसके बाद पहली प्रो लीग भी करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे हॉकी खिलाड़ियों को खेलने के लिये आधुनिक सुविधायें मिलेंगी।

सोढी ने साथ ही शहर में एक और हॉकी स्टेडियम बनाये जाने की घोषणा की जिसमें एस्ट्रो-टर्फ होने के साथ फ्लडलाइट और अन्य बुनियादी ढांचा मौजूद होगा।

उन्होंने साथ ही ओलंपियन राजिंदर सिंह जूनियर को राज्य की टीम का मुख्य हॉकी कोच नियुक्त किया और उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।