Sports
मुंबई, आठ अप्रैल (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में शनिवार को यहां अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस को सात विकेट से शिकस्त दी।

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 157 रन बनाये। चेन्नई ने 18.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

चेन्नई के लिए अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में 61 रन बनाये। रुतुराज गायकवाड़ 40 रन पर नाबाद रहे।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।