Sports
पणजी, दो नवंबर (भाषा) श्री सीमेंट (एससी) ईस्ट बंगाल (ईबी) ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी 2020-21 सत्र से पहले सोमवार को टीम की किट लॉन्च की जिसमें घरेलू मैचों की जर्सी पर क्लब की पहचान लाल रंग के साथ पीले और सुनहरे रंग का इस्तेमाल किया गया।
टीम ने घरेलू और दूसरी टीम के मैदान पर खेले जाने वाले मैचों के अलावा तीसरी किट भी जारी की।
इन तीनों जर्सी को बंगाल की युवा डिजाइनर मेघना नायक ने तैयार किया है जिसमें ‘स्थानीयता’ बरकारार रखने की कोशिश की गयी है।

ईस्ट बंगाल ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘क्लब को इसके लिए कई प्रस्तुतियाँ मिलीं लेकिन उन्हें ऐसे डिजाइनर की तलाश में थी जिसकी रचना पूरी तरह से मौलिक हों।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ ईस्ट बंगाल के लिए मेघना की अवधारणा लौ से प्रेरित है जिसमें ‘इलिश (हिलसा मछली)’ और सुंदरबन के रॉयल बंगाल टाइगर की झलक है।’’
ईस्ट बंगाल के कोच रॉबी फाउलर ने कहा, ‘‘ दूसरी टीम की मेजबानी में खेले जाने वाले मुकाबले की किट और तीसरी किट में भी बहुत सारी परंपरिक चीजों से प्रेरित है, जो इसे और भी खास बनाती हैं।’’
मेघना ने कहा, ‘‘ किट को सरल, प्रतिष्ठित और विशिष्ट रूप से पहचाना जाना था जरूरी है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।