स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिलाफ एंडरसन-तेंदलुकर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन जैक क्रॉली और बेन डकेट ने भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया है। वह इस मामले में गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स की बराबरी पर आ गए हैं। वहीं इंग्लैंड की बात करें तो एलेस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 प्लस इनिंग्स खेली थी जो रिकॉर्ड अब जैक क्रॉली और बेन डकेट के नाम जुड़ गया है।
जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी करते हुए टेस्ट में 8वीं बार भारत के खिलाफ 50 प्लस की पार्टनरशिप की। यह साझेदारी बेन डकेट (38 गेंदों पर 43 रन, 5 चौके और 2 छक्के) के आउट होने के साथ टूटी। भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पार्टनशिप के मामले में दूसरे नम्बर पर गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स (8 बार) और तीसरे, चौथे तथा पांचवें नम्बर पर एलेस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस (7 बार), मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर (7 बार) और बिल लॉरी और बॉब सिम्पसन (7 बार) शामिल हैं।
टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ किसी सलामी जोड़ी द्वारा सर्वाधिक 50+ रन की साझेदारियां
8* - जैक क्रॉली और बेन डकेट (इंग्लैंड)
8 - गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स (वेस्टइंडीज)
7 - एलेस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस (इंग्लैंड)
7 - मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर (ऑस्ट्रेलिया)
7 - बिल लॉरी और बॉब सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया)
गौर हो कि भारत ने अपनी पहली पारी के दौरान करुण नायर (57) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 224 रन बनाए। नायर को छोड़कर पांचवें टेस्ट में कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। वहीं इंग्लैंड ने एक बार फिर आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए लंच ब्रेक तक मात्र 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं।