खेल डैस्क : भारत में अभी दलीप ट्रॉफी का जोर है। टूर्नामेंट के पहले 2 मुकाबलों में टीम इंडिया (Team india) के धुरंधर क्रिकेटर जलवे दिखाते नजर आए थे। इसी आधार पर बीसीसीआई (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम चुन ली। लेकिन इस बीच भारतीय स्पिनर युजी चहल दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) की बजाय काऊंटी चैंपियनशिप में धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलने उतरे युजी चहल ने एक बार फिर से 5 विकेट लिए हैं। डर्बीशायर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में युजी ने अपनी स्पिन गेंदों से बल्लेबाजों को खूब नचाया और 16.3 ओवर में महज 45 रन देकर 5 विकेट लिए।
ऐसे चल रहा है मुकाबला
नॉर्थहैम्पटनशायर : 219/10 (66.5 ओवर)
शुरूआत खराब रही क्योंकि पृथ्वी शॉ 4 तो गस मिलर महज 6 रन बनाकर आऊट हो गए। कप्तान एल प्रोक्टर 12, जेम्स सील्स 23 तो आर कोग 5 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद सैफ जैब ने एक छोर संभाला और 144 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 90 रन बनाए। उन्हें जस्टिन बोर्ड (64 गेंद में 45 रन) का भी सहयोग मिला जिससे टीम 219 रन तक पहुंच गई।
डर्बीशायर : 165/10 (61.3 ओवर)
जवाब में डर्बीशायर ने छठे ओवर में ओपनर हैरी केम का विकेट गंवा दिया। लेकिन एल रीस ने 123 गेंदों पर 50 तो डब्लयू मैडसेन ने 61 गेंदों पर 47 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। स्कोर 150 पार आया कि डर्बीशायर के लगातार विकेट गिरने लगे और आखिर में टीम 165 रन ही सिमट गई। युजी चहल ने 5 विकेट लिए तो रॉब केओघ ने 65 रन देकर 3 विकेट लिए।
नॉर्थहैम्पटनशायर : 176/5 (46 ओवर) जारी
दूसरी पारी में नॉर्थहैम्पटनशायर की शुरूआत फिर खराब रही। पृथ्वी शॉ 2 तो कप्तान ल्यूक 2 रन बनाकर आऊट हो गए। लेकिन गस मिलर (42) और जेम्स सील्स (40) ने पारी को संभाला। इसके बाद रॉब केओघ ने पारी को संभाला और टीम को 200 से ज्यादा की लीड दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
डर्बीशायर : हैरी केम, लुइस रीस, ब्रुक गेस्ट (विकेटकीपर), डेविड लॉयड (कप्तान), वेन मैडसेन, एन्यूरिन डोनाल्ड, मार्टिन एंडरसन, जैक चैपल, हैरी मूर, जैक मॉर्ले, एलेक्स थॉमसन
नॉर्थम्पटनशायर : पृथ्वी शॉ, गस मिलर, ल्यूक प्रॉक्टर (कप्तान), जेम्स सेल्स, रॉब केओघ, सैफ जैब, लुईस मैकमैनस (विकेटकीपर), जस्टिन ब्रॉड, डोमिनिक लीच, बेन सैंडरसन, युजवेंद्र चहल।