Sports

खेल डैस्क : दुबई के मैदान पर एक बार फिर से इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला चला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 विश्व कप के तहत खेले गए मुकाबले में उनकी टीम जब 126 रनों के मामूली लक्ष्य को हासिल करने के लिए ग्राऊंड पर उतरी तो बटलर ने विकेट के चारों ओर शॉट लगाकर कोहराम मचा दिया। बटलर ने 32 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। उनकी पारी देखकर भारतीय स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह भी खुश हो गए। वह ट्विटर पर गए और  लिखा- बटलर द बुचर। जोस बटलर आपने क्या पारी खेली। देखें ट्विट-

बहरहाल, बटलर ने इस पारी के साथ टी-20 इंटरनेशनल के कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। देखें-

विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक छक्के
21 - ल्यूक राइट
19 - जोस बटलर
17 - इयोन मोर्गन
17 - केविन पीटरसन

Yuvraj Singh, shocked, Jos Buttler, ENG vs AUS, AUS vs ENG, जोस बटलर, Cricket news in hindi, sports news, T 20 world cup, T 20 world cup 2021

ओपनर के रूप में उच्चतम टी20ई औसत
54.9 : जोस बटलर (स. रेट 149)
47.2 : बाबर आजम (स. रेट 134)
38.5 : केन विलियमसन (स. रेट 121)
37.3 : केएल राहुल (स. रेट 139)
37.0 : ब्रेंडन मैकुलम (स. रेट 135)

इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 30+ स्कोर
30 : जोस बटलर (77 पारी)
30 : इयोन मोर्गन (102 पारी)
23 : एलेक्स हेल्स (60 पारी)
19 : केविन पीटरसन (36 पारी)

Yuvraj Singh, shocked, Jos Buttler, ENG vs AUS, AUS vs ENG, जोस बटलर, Cricket news in hindi, sports news, T 20 world cup, T 20 world cup 2021

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलते हुए एरोन फिंच के 44, वेड के 18, एगर के 20 रनों की बदौलत 125 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंगलैंड की टीम ने 12वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।