Sports

खेल डैस्क : इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ नवी मुंबई के मैदान पर खेले गए मुकाबले में इंडिया मास्टर्स को 9 विकेट से जीत हासिल हुई। मुकाबले में पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 132 रन ही बना पाई थी। जवाब में इंडिया ने 11.4 ओवर में ही 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। इंडिया की ओर से गुरकीरत ने 63, सचिन ने 34 तो युवराज सिंह ने 14 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए। मैच खत्म होने के बाद भारतीय पूर्व ऑलराऊंडर युवराज सिंह को अपने बेटे के साथ मस्ती करते देखा गया। युवराज ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ फोटो शेयर कर मार्मिक संदेश भी लिखा है- 

 


युवराज ने पोस्ट में लिखा- अरे यार, यह लड़का आपसे प्यार करता है, उसे पता नहीं है कि आप दुनिया के लिए कौन हैं या आपने क्या किया है और फिर भी यह लड़का आप पर सबसे अधिक गर्व करता है। जब आप 1 रन लेते हैं और जब आप अद्भुत कैच नहीं पकड़ पाते हैं, लेकिन जब आप सिर्फ स्टंप का बचाव करते हैं (आप इसे जो भी कहें) वह उन क्षणों में खुश होता है। वह गुड जॉब डैडी चिल्लाता है क्योंकि उसके लिए, आप हर दिन उसके हीरो होते हैं। आप उसे प्यार और सुरक्षित महसूस कराते हैं, यह जानते हुए कि आप उसे हमेशा पकड़ लेंगे। और आप अपने पिता और पति पर गर्व नहीं कर सकतीं, कि आप जानते थे कि आप हमेशा xxx बनना चाहते थे #mydaddyismyhero @yuvisofficial

बीते दिन ही युवराज की पत्नी हेजल कीच भी बेटे ऑरियन को हाथ में थामे दिखे थीं। 


मैच की बात करें तो इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में इंडिया मास्टर्स ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है। मंगलवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने सचिन तेंदुलकर और गुरकीरत सिंह मान की उम्दा पारियों की बदौलत इंग्लैंड मास्टर्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस दौरान दर्शकों को युवराज सिंह के भी कुछ आतिशी शॉट देखने को मिले। इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए एब्रोस के 23, मेड्डी के 25 रनों की बदौलत 132 रन ही बना पाई थी। जवाब में भारत की ओर से सचिन, गुरकीरत और युवराज ने 11.4 ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। यह लीग में इंडिया मास्टर्स की लगातार दूसरी जीत है।