Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जाना हैं। इस मैच के लिए जहां दोनों टीमें जमकर तैयारियों में जुटी हुई हैं, इसी  बीच भारतीय टीम ने डब्लयूटीसी फाइनल से पहले फोटोशूट करवाया। सोशल मीडिया पर आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ी मजेदार अंदाज में फोटो खिंचवा रहे हैं।

ईशान ने शुभमन की बैट से की पिटाई

विश्व  टेस्ट चैंपियनशिप के लिए युवा शुभमन गिल और ईशान किशन को भी भारतीय स्क्वॉड मे जगह दी गई है। आईसीसी द्वारा शेयर की कई वीडियों में ये दो खिलाड़ी भी नजर हैं और हमेशा की तरह ये दोनों युवा एक बार फिर मस्ती करते हुए नजर आए। वीडियों में देखा जा सकता है कि ईशान मजाकिया अंदाज में शुभमन की बैट से पिटाई कर रहे हैं।

ईशान और शुभमन अक्सर ही मस्ती करते हुए नजर आते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों की दोस्ती काफी गहरी है और इन दोनों खिलाड़ियों की आए दिन मजाकिया अंदाज में लड़ने की वीडियो वायरल होती रही है। इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें किशन मजाकिया अंदाज में शुभमन के गाल पर धप्पड़ मार रहे थे।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)। 

स्टैंड-बाय खिलाड़ी : सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार और यशस्वी जायसवाल 

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: 

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर , स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श और मैथ्यू रेनशॉ।