Sports

फोर्ट वर्थ: दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ईगा स्वियातेक ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत राउंड रोबिन मुकाबले में दारिया कसात्किना पर जीत के साथ की। स्वियातेक शीर्ष 10 में शामिल खिलाड़ियों के खिलाफ लगातार 13 मैच जीत चुकी हैं जो पिछले 15 साल में एकल वर्ग में किसी महिला खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मंगलवार को उन्होंने कसात्सिना को सीधे सेट में 6-2, 6-3 से हराया। 

स्वियातेक 2022 में शानदार फॉर्म में चल रही हैं। इस दौरान उन्होंने दो ग्रैंडस्लैम के अलावा आठ अन्य टूर्नामेंट में खिताब जीते। इस साल टूर पर उन्होंने 65 मैच जीते जबकि उन्हें सिर्फ आठ में हार का सामना करना पड़ा। स्वियातेक अगले मुकाबले में जब दुनिया की छठे नंबर की कैरोलिन गार्सिया का सामना करेंगी तो शीर्ष 10 में शामिल खिलाड़ियों के खिलाफ जीत के क्रम को 14 तक पहुंचाना चाहेंगी। कैरोलिन ने अमेरिका की 18 साल की कोको गॉफ को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी।