नई दिल्ली : भारत के सुनील कुमार ने कजाखिस्तान के अजामत कुस्तुबायेव को 12-8 से हराकर सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के ग्रीको रोमन 87 किग्रा वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव कुश्ती हाल में आयोजित चैम्पियनशिप के पहले दिन मंगलवार को 87 किग्रा वर्ग के सेमीफाइल मुकाबले में एक समय 1-8 से पिछडऩे के बाद सुनील ने शानदार वापसी करते हुए 11 अंक जीते और 12-8 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
गत वर्ष भी सुनील ने फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। इस बार फाइनल में सुनील का मुकाबला किर्गिजस्तान के अजात सलिदिनोव से होगा। इससे पहले आज भारतीय पहलवान अर्जुन हालाकुकर्ती को 55 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में एक कड़े मुकाबले में ईरान के पोया मोहम्मद नसीरपोर से 7-8 से हार का सामना करना पड़ा।
अर्जुन अब कांस्य पदक के लिए कोरिया के डोंघयोक के खिलाफ खेलेंगे। इसके अलावा 130 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के मेहर सिंह को कोरियाई पहलवान मिनसोक किम से 1-9 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।