Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की बोली में पहला नाम भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का था और उन पर फ्रेंचाइजियों ने खासा दिलचस्पी दिखाई। हालांकि बेंगुलरु ने सबसे बड़ी 3.40 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है। इससे पहले स्मृति 1 से 1.50 करोड़ में बिकने की संभावना थी। 

जहां तक रिकॉर्ड की बात है तो अभी तक उन्होंने 112 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 108 इनिंग्स में 2651 रन बनाए हैं जिसमें 86 के हाइएस्ट और 27.33 की औसत के साथ कुल 2651 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने  20 अर्धशतक लगाए हैं। गौर हो कि हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में स्मृति नहीं खेल पाई थी क्योंकि उनकी उंगली पर चोट लग गई थी जिसका उन्हें काफी मलाल भी रहा। 

पांच टीमें : मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स - 409 खिलाड़ियों की सूची में से 90 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी। 

पहले वर्ष के लिए प्रत्येक टीम के लिए 12 करोड़ रूपए का ‘सैलरी पर्स’ (सीमित राशि) होगा और 18 खिलाड़ियों की टीम में छह विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगी। इससे 60 भारतीयों में से कम से कम 20 से 25 खिलाड़ियों के अच्छी नीलामी राशि में बिकने की उम्मीद है। 

बेस प्राइस (आधार मूल्य) पांच ‘ब्रैकेट्स’ में होगा जिसमें सबसे कम 10 लाख रूपए और सबसे अधिक 50 लाख रूपए की राशि होगी। अन्य ब्रैकेट 20, 30 और 40 लाख रूपए होंगे।