खेल डैस्क : महिला प्रीमियर लीग के तहत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए मुकाबले में गुजरात जायंट्स की एशले गार्डनर ने एक बार फिर से शानदार शुरूआत की। एशले ने पहले खेलते हुए 37 गेंदों पर तेजतर्रार 79 रन बनाए और बाद में गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में स्मृति मंधाना और डेनियल के विकेट निकाल दिए। एशले की गेंदबाजी को समझने में स्मृति शुरूआत से ही असमर्थ रही हैं। वह महिला ट्वंटी 20 क्रिकेट की एकमात्र ऐसी बल्लेबाज बन गई है जो गार्डनर से सर्वाधिक 9 बार आऊट हुई हैं। देखें रिकॉर्ड-
टी20 में मंधाना बनाम गार्डनर
पारियां 26, रन 149, गेंदें 150, आऊट 9, औसत 16.55, एसआर 99.33
स्मृति के लिए साल 2024 शानदार रहा था। उन्होंने 3 शतक बनाए जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैक-टू-बैक शतक भी शामिल है। वह इस दौरान 10 वनडे मैचों में 64.20 की औसत और 98.1 के स्ट्राइक रेट से 642 रन बनाने में सफल रही। उन्हें आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड भी मिला है।
ऐसा रहा मैच
बेंगलुरु ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी। गुजरात को बेथ मूनी ने शानदार शुरूआत दी। उन्होंने 56 रन बनाए। इसके बाद कप्तान एशले ने 79 रन बनाकर टीम स्कोर 201 तक पहुंचा दिया। एशले ने अपनी पारी के दौरान 8 छक्के जड़े। इस दौरान डॉटिन ने 25 तो हरलीन ने 4 गेंदों पर 9 रन बनाए। अब स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली बेंगलुरु के सामने कठिन लक्ष्य है। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ने जल्दी ही स्मृति मंधाना और डेनियल का विकेट गंवा दिया। इसके बाद एलिसा पैरी ने पांव जमाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला : स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गर्थ, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह
गुजरात जायंट्स महिला : लॉरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम