Sports

जेरूसलम ,इज़राइल ( निकलेश जैन ) इस माह 19 से 26 नवंबर के दौरान भारतीय शतरंज टीम एक बार फिर विश्व टीम चैंपियनशिप में देश को पदक दिलाने के इरादे से खेलती नजर आएगी और इस बार एक फिर ग्रांडमास्टर विदित गुजराती टीम के प्रमुख खिलाड़ी होंगे। टीम में विदित के अलावा एसएल नारायनन ,निहाल सरीन , कृष्णन शशिकिरण , एसपी सेथुरमन और अभिजीत गुप्ता भी शामिल किए गए है । भारत को प्रतियोगिता में अजरबैजान , चीन ,फ्रांस ,इज़राइल ,नीदरलैंड ,पोलैंड ,साउथ अफ्रीका ,स्पेन , उक्रेन , यूएसए और उज्बेकिस्तान से चुनौती मिलेगी ।

प्रतियोगिता में मौजूदा विश्व रैंकिंग के आधार पर चारों महाद्वीप एशिया,यूरोप,अफ्रीका और अमेरिका से टीमों का चयन किया गया है । प्रतियोगिता में पहले स्टेज में सभी टीमों को दो पूल में बाँट दिया जाएगा जिसमें राउंड रॉबिन आधार पर उन्हे पाँच राउंड खेलने को मिलेंगे । दूसरे स्टेज में दोनों पूल की शीर्ष 4 टीम प्ले ऑफ में पहुँच जाएंगी ,जहां क्वाटर फाइनल ,सेमी फाइनल और फाइनल के मुक़ाबले खेले जाएँगे ।