Sports

शारजाह ,यूएई ( निकलेश जैन ) भारत के ग्रांड मास्टर और पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन पेंटाला हरिकृष्णा नें ऑनलाइन वर्ल्ड मास्टर्स शतरंज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है उन्होने 5 सुपर ग्रांड मास्टरों के दस राउंड के डबल राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में कुल 6.5 अंक बनाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया जबकि अजरबैजान के दिग्गज ग्रांड मास्टर और टॉप सीड शाकिरयार ममेद्यारोव 7.5 अंक बनाकर अविजित रहते हुए विजेता बने । हरिकृष्णा नें प्रतियोगिता में 5 शानदार जीत दर्ज की तो 3 ड्रॉ खेले जबकि दो मुक़ाबले में उन्हे हार का सामना करना पड़ा । हरिकृष्णा की सबसे खास जीत उन्होने पूर्व फीडे विश्व चैम्पियन उज्बेकिस्तान के रुस्तम काजीमजनोव के खिलाफ दर्ज की तो मिश्र के अमीन बासेम , पोलैंड के वोटटसजेक रड़स्लाव और यूएई के सलेम सलेह पर भी उनकी जीत शानदार रही । अन्य खिलाड़ियों में पोलैंड के वोटटसजेक रड़स्लाव 6 अंक बनाकर तीसरे ,5.5 अंक बनाकर उज्बेकिस्तान के रुस्तम काजीमजनोव चौंथे स्थान पर ,3.5 अंक बनाकर यूएई के सलेम सलेह चौंथे स्थान पर तो मिश्र के अमीन बासेम 1.5 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहे ।

PunjabKesari