Sports

मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन ) में चल रही स्कोलकोवो फीडे वुमेन ग्रांड प्रिक्स शतरंज चैंपियनशिप में छह राउंड के बाद भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी 4 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है जबकि मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून 4.5 अंक के साथ सबसे आगे चल रही है । प्रतियोगिता के छठे राउंड में कोनेरु हम्पी नें स्वीडन की पिया क्रामलिंग को मात देते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की , इंग्लिश ओपनिंग में काले मोहरो से खेलते हुए उन्होने 40 चालों में मैच अपने नाम किया । अब तक वह 2 जीत और 4 ड्रॉ खेल चुकी है ।

PunjabKesari

वही विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर रूस की अलकसांद्रा गोरयाचिकना नें भारत की हरिका द्रोणावल्ली को पराजित करते हुए सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया । हरिका की यह प्रतियोगिता में दूसरी हार रही । अब तक छह मुकाबलों में वह 2.5 अंक जुटा सकी है जिसमें तीन ड्रॉ और एक जीत शामिल है ।

छह राउंड के बाद चीन की जू वेंजून 4.5 , भारत की कोनेरु हम्पी , रूस की गोरयाचिकना और लगनो काटेरयना 4 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही है ।