Sports

शंघाई ,चीन ( निकलेश जैन ) विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में आखिरकार पहला पड़ाव चीन में बिना किसी एक खिलाड़ी के बढ़त के खत्म हो गया । पहले तीन राउंड ड्रॉ रहने के बाद चौंथा मुक़ाबला चीन की मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेंजून नें जीता तो पांचवा रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना नें जीतकर बराबरी हासिल कर ली ।

PunjabKesari

छठे राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए वेंजून दबाव बनाने में सफल नहीं हो सकी और राय लोपेज के बर्लिन डिफेंस में गोरयाचकिना बेहतर होती चली गयी मैच 105 चालों तक चला और अंत में ऊंट और घोड़े के एंडगेम में दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हो गए ।

PunjabKesari

अब प्रतियोगिता का अगला मुक़ाबला 3 दिन बाद रूस के ब्लादिवोस्टोक में होगा और अंतिम छह मुक़ाबले के साथ समापन भी वही पर होगा । फिलहाल दोनों खिलाड़ी 3-3 के स्कोर के साथ बराबरी पर चल रहे है ।