Sports

लाहौर : केन विलियमसन (नाबाद 133) की शतकीय और डेवन कॉन्वे (97) रनों की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने त्रिकोणी सीरीज के दूसरे मुकाबले में सोमवार को दक्षिण अफ्रीका को आठ गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया है। 

दक्षिण अफ्रीका के 304 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 10वें ओवर में विल यंग (19) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केन विलियमसन ने डेवन कॉन्वे के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 187 रनों की साझेदारी हुई। शतक की ओर बढ़े डेवन कॉन्वे (97) को जूनियर डल ने आउटकर पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया। इसके बाद डैरिल मिचेल (10) और टॉम लेथम (शून्य) के रूप में न्यूजीलैंड ने दो विकेट गवां दिए। 

बल्लेबाजी करने आए ग्लेन फिलिप्स ने केन विलियमसन के साथ मोर्चा संभाला और टीम को जीत की ओर ले गए। न्यूजीलैंड ने 48.4 ओवर में 308 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। केन विलियमसन ने 113 गेंदों में 13 चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 133) रनों की पारी खेली। वही ग्लेन फिलिप्स ने 32 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से (नाबाद 29) रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एस मुथुसामी ने दो विकेट लिये। जूनियर डल और ईथन बॉश ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। 

इससे पहले आज यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैथ्यू ब्रीत्जके (150) की शतकीय और वियान मुल्डर (64) अर्धशतकीय पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया था। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने आठवें ही ओवर में कप्तान तेम्बा बवूमा (20) रन का विकेट गवां दिया। उन्हें विलियम ओरूकर् ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जेसन स्मिथ ने मैथ्यू ब्रीत्जके के साथ पारी को संभाला। 

दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई। 25वें ओवर में जेसन स्मिथ (41) के रनआउट होने से यह साझेदारी टूटी। काइल वेरेन (एक) रन बनाकर आउट हुये। 46वें ओवर में मैट हेनरी ने मैथ्यू ब्रीत्जके को ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को चौथी सफलता दिलाई। 

मैथ्यूज ब्रीत्जके ने 148 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्के लगाते हुए (150) रनों की पारी खेली। वियान मुल्डर ने 60 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाये। सेनुरन मुथुसामी (दो) रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 304 रनों का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और विलियम ओरूकर् ने दो-दो विकेट लिये। माइकल ब्रेसवेल ने एक बल्लेबाज को आउट किया।