दाम्बुला : श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में मिली हार से निराश भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम इस दिन को आसानी से नहीं भूलेगी और टी20 विश्व कप से पहले अपने प्रदर्शन में सुधार करेगी। भारत ने छह विकेट पर 165 रन बनाए लेकिन श्रीलंका ने सिर्फ दो विकेट खोकर 8 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। महिला टी20 विश्व कप अक्टूबर में बांग्लादेश में खेला जाएगा।
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा कि हमें कुछ पहलुओं पर काम करना होगा । हम कड़ी मेहनत करेंगे और इस दिन को याद रखेंगे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने भी अब तक अच्छा खेला लेकिन आज काफी गलतियां की जिसका खामियाजा भुगता। श्रीलंका की कप्तान चामारी अटापट्टू ने कहा कि मुझे खुशी है कि हम पिछले 12 महीने से इतना अच्छा खेल रहे हैं और यहां खिताब जीता। श्रीलंका के लोगों को धन्यवाद जो इतनी बड़ी तादाद में मैच देखने आए।