Sports

खेल डैस्क : भारत की अंडर-19 महिला टीम की सलामी बल्लेबाज गोंगडी त्रिशा ने आईसीसी महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप 2025 में स्कॉटलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली। 19 वर्षीय खिलाड़ी ने मंगलवार को कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल में आयोजित सुपर-सिक्स मुकाबले में नाबाद शतक जड़ा। वह टूर्नामेंट में 230 रन बनाकर अग्रणी रन-स्कोरर भी है, वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 100 रन आगे हैं। तृषा का जन्म आंध्र प्रदेश के बद्रचलम शहर में हुआ था और उन्होंने महज दो साल की उम्र में अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू कर दी थी। पिता जीवी रामी रेड्डी ने उन्हें खेल यात्रा शुरू करने में मदद की।


तृषा ने कहा कि मुझे अपने पिता के माध्यम से क्रिकेट के बारे में उस समय पता चला जब मैं मुश्किल से यह बता पाती थी कि क्रिकेट क्या है। शायद जैसे-जैसे मैं बड़ी हो जाऊंगी, मैं अपने जीवन और क्रिकेट में अपने पिता के योगदान, मेरे लिए किए गए सभी बलिदानों की पूरी तरह से सराहना कर पाऊंगी। तृषा ने 9 साल की उम्र में हैदराबाद की अंडर 16 टीम में जगह हासिल कर ली थी। जल्द ही वह हैदराबाद और दक्षिण क्षेत्र की अंडर19 टीम के लिए चुनी गई।


अपनी सफलता का श्रेय पिता को देते हुए तृषा ने कहा कि उनके कारण ही मेरी इस खेल में रुचि बढ़ती गई। अगर उन्होंने मुझे जल्दी ही खेल में शामिल नहीं किया होता, तो मैं पहले से ही इतना घरेलू क्रिकेट नहीं खेल पाती। मुझे लगता है कि जब से मैंने प्लास्टिक के बल्ले से खेल खेलना शुरू किया है तब से उन्होंने दिमाग में मेरे लिए बहुत कुछ सोचकर रखा था। मेरे लिए कोच रखे गए। इसके अलावा सीमेंट की पिच पर प्रैक्टिस शामिल रही। हर रोज 2 घंटे का बल्लेबाजी सत्र करना होता था। 
 

NO Such Result Found