खेल डैस्क : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इंडिया ए टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 चार दिवसीय मैच खेलने हैं। वीरवार को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला शुरू हुआ जिसमें भारतीय टीम पहले खेलते हुए 107 रन पर ही ढेर हो गई है। इंडिया ए टीम को ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट (Brendan Doggett) ने अपनी स्विंग गेंदबाज से खूब परेशान किया। उन्होंने साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार और प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार किया। टीम कप्तान रुतुराज गायकवाड़ तो पहली ही गेंद पर आऊट हो गए। ब्रेंडन ने 11 ओवर गेंदबाजी की और 6 मेडल फेंकते हुए 15 रन देकर 6 विकेट निकाले।
कौन है ब्रेंडन डोगेट
30 साल के ब्रेंडन डोगेट का जन्म 3 मई 1994 को क्वींसलैंड में हुआ था। उनके नाम अब तक 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 127 विकेट हैं। इस गेंदबाज के बिग बैश लीग में 42 टी-20 मैचों में 40 विकेट हैं। वह अब तक एडिलेड स्ट्राइकर्स, ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने लिस्ट ए मैचों में 2016 में डेब्यू किया और अब तक 14 लिस्ट ए मुकाबलों में 21 विकेट लिए हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम के कप्तान गायकवाड़ बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। टीम ने इसके बाद 32 रन तक अभिमन्यु ईश्वरन और सुदर्शन के भी विकेट गंवा दिए। टीम के लिए पडीक्कल ने 77 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 4 ही रन बना पाए। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए ने दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट 26 रन पर ही गिरा लिए थे। इस बीच कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने एक छोर संभालकर टीम स्कोर को आगे बढ़ाया।
दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन
भारत ए : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, बाबा इंद्रजीत, इशान किशन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, मानव सुथार, नवदीप सैनी, प्रिसिध कृष्णा, मुकेश कुमार
ऑस्ट्रेलिया ए : सैम कोनस्टास, मार्कस हैरिस, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ब्यू वेबस्टर, कूपर कोनोली, जोश फिलिप (विकेटकीपर), फर्गस ओ नील, टॉड मर्फी, ब्रेंडन डोगेट, जॉर्डन बकिंघम