Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर 2023 के 9वें मैच में विंडीज की ओर से शाई होप ने धमाकेदार शतक जड़ा। नेपाल के खिलाफ होप ने 129 गेंदों में 132 रन बनाए, जिसमें 10 चाैके व 3 छक्के शामिल रहे। उन्होंने 107 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसकी बदाैलत विंडीज टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 339 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने एक खास मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया। 

युवराज को छोड़ा पीछे

दरअसल, शाई होप ने शतकों के मामले में युवराज को पीछे छोड़ा है। होप का यह 15वां वनडे शतक रहा, जो 105 पारियों में आया। वहीं युवराज के नाम 278 वनडे पारियों में 14 शतक रहे। युवराज ने 2000 से 2017 तक 14 शतक की मदद से 8701 रन बनाए। वहीं होप के नाम 4674 रन दर्ज हो चुके हैं। 

PunjabKesari

विदेशी धरती पर 13 शतक

खास बात यह है कि होप का बल्ला विदेशी धरती पर चलता है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके बल्ले से 15 वनडे शतकों में से 13 शतक विदेश में आए हैं। यानी कि घर के बाहर इनका बल्ला रनों की बरसात करता है। होप ने घर के बाहर अभी तक 65 मैच खेले हैं, जिसमें यह 13 शतक आए हैं। वहीं अपने घर पर अभी तक उन्होंने 45 मैच खेलते हुए सिर्फ 2 ही शतक लगाए हैं। 

इसके अलावा होप वनडे में अभी तक 10 टीमों के खिलाफ शतक जमा चुके हैं। सबसे ज्यादा शतक उनके भारतीय टीम के खिलाफ आए हैं तो वहीं आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड व इंग्लैंड के खिलाफ उनका शतक आना बाकी है।

अभी तक 10 टीमों के खिलाफ आए शतक-
3 - भारत
2 - आयरलैंड
2 - बांग्लादेश
2 - वेस्टइंडीज
1 - दक्षिण अफ़्रीका
1 - श्रीलंका
1 - नीदरलैंड
1 - पाकिस्तान
1 - जिम्बाब्वे
1 - नेपाल