Sports

खेल डैस्क : जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम में विराट कोहली ने अपनी सबसे खराब औसत (21) को आखिरकार पीछे छोड़ दिया। राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) शतक बनाने में सफल रहे। यह उनकी फ्रेंचाइजी का 18वां शतक था। इसी के साथ पुरुष टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत शतक के मामले में आरसीबी पहले नंबर पर आ गई। इसके बाद भारत (17), पीबीकेएस (14), राजस्थान रॉयल्स (14), समरसेट (13) का नाम आता है। यही नहीं, विराट के नाम आईपीएल का सबसे धीमा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।

 

IPL Slowest Hundred, Virat Kohli, RCB vs RR, IPL 2024, IPL news, Kohli Slowest Hundred, आईपीएल सबसे धीमा शतक, विराट कोहली, आरसीबी बनाम आरआर, आईपीएल 2024, आईपीएल समाचार, कोहली सबसे धीमा शतक


सबसे धीमा आईपीएल शतक (गेंदों द्वारा)
67 - मनीष पांडे (बेंगलुरु) बनाम डेक्कन चार्जर्स, सेंचुरियन, 2009
67 - विराट कोहली (बेंगलुरु) बनाम राजस्थान, जयपुर, 2024
66 - सचिन तेंदुलकर (मुंबई) बनाम केटीके, मुंबई, 2011
66 - डेविड वार्नर (दिल्ली) बनाम कोलकाता, दिल्ली, 2010
66 - जोस बटलर (राजस्थान) बनाम मुंबई, मुंबई, 2022
कोहली की पारी को अगर दो भागों में देखा जाए तो उन्होंने पहले 67 रन मात्र 39 गेंदों पर ही बना लिए थे। लेकिन इसके बाद अगली 33 गेंदों पर मात्र 46 रन ही बनाए। इससे आरसीबी की रन गति भी नीचे गिर गई।

 


रिकॉर्ड बनाने के बाद विराट कोहली ने पहले पिच पर बात की। उन्होंने कहा कि विकेट बाहर से काफी अलग दिखता है। ऐसा महसूस होता है कि यह सपाट है, लेकिन यहां गेंद पिच में टिकी हुई है। आपको अचानक गति में बदलाव का एहसास होता है। हमारा आज का प्लान सिंपल था। हममें से एक (विराट या फाफ) को अंत तक बल्लेबाजी करनी थी। मुझे लगता है कि यह स्कोर इस पिच पर प्रभावी है। 

 


कोहली ने कहा कि मैं कोई पूर्वचिन्तन करके नहीं आ रहा हूं। मुझे पता था कि मैं अधिक आक्रामक नहीं हो सकता, बस मुझे गेंदबाजों को अनुमान लगाते रहना होगा। यह सिर्फ परिस्थितियों को खेलने का अनुभव है। भले ही ओस हो, सतह खुरदरी और सूखी हो, बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। मैं अश्विन के सामने गेंद के नीचे नहीं आ सका। यहां मिड-विकेट की ओर स्लॉग नहीं कर सकते थे, इसलिए सीधे जमीन पर निशाना लगाना पड़ा।

 


आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक
8- विराट कोहली
6 - क्रिस गेल
5 - जोस बटलर
4 - केएल राहुल
4 - डेविड वार्नर
4 - शेन वॉटसन
पुरुष टी20 क्रिकेट में अभी भी क्रिस गेल सर्वाधिक 22 शतक लगाकर पहले नंबर पर बने हुए हैं। इसके बाद बाबर आजम (11), विराट कोहली (9), एरोन फिंच (8), माइकल क्लिंगर (8), डेविड वार्नर (8) का नाम है।

IPL Slowest Hundred, Virat Kohli, RCB vs RR, IPL 2024, IPL news, Kohli Slowest Hundred, आईपीएल सबसे धीमा शतक, विराट कोहली, आरसीबी बनाम आरआर, आईपीएल 2024, आईपीएल समाचार, कोहली सबसे धीमा शतक

 

मुकाबले की बात करें तो आरसीबी की ओर से जयपुर के मैदान पर फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने तेजतर्रार शुरूआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े। डु प्लेसिस ने जहां 44 रन बनाए तो वहीं, विराट कोहली ने 72 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। मैक्सवेल 1, सौरभ चौहान 9 तो कैमरून ग्रीन 5 ही रन बना पाए और स्कोर 183 तक पहुंच गया। जवाब में राजस्थान की शुरूआत खराब रही थी। 

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल