मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : चौथे टेस्ट के दूसरे दिन के अंत में जब विराट कोहली (Virat Kohli) बड़ी पारी खेलने की ओर जा रहे थे तभी बोलांड की एक गेंद उनका विकेट ले गई। विराट का विकेट गिरते ही स्टीव स्मिथ ने राहत महसूस की। उन्होंने मैच के बाद कहा कि हमें लग रहा था कि विराट जब बल्लेबाजी कर रहे थे, की कोई बैटिंग मास्टरक्लास आना वाला है लेकिन इसे हमने सफलतापूर्वक टाल दिया। स्मिथ जिन्होंने पहली पारी में 140 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक खुश थे क्योंकि भारतीय टीम 165 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी है।
स्मिथ, जो कि विराट-कॉन्स्टास विवाद के गवाह भी थे, ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह (विराट) एक स्तरीय खिलाड़ी है। उसने पर्थ में जब शतक लगाया था तो वास्तव में अच्छा खेले थे। वह आज वास्तव में अच्छे लग रहे थे। मुझे लगता है कि यह पहली गेंद थी जो उसने वास्तव में 5वें और छठे स्टंप पर खेली थी। वह आज वास्तव में अनुशासित था। वह (गेंदें) अच्छे से छोड़ रहा था। उन्होंने कहा कि उन्होंने गेंदबाजों को अपने करीब गेंदबाजी कराई और लेग साइड से अच्छा स्कोर बनाया। मुझे लगा कि वह कुछ हद तक मास्टरक्लास की ओर जा रहे थे, लेकिन उन्होंने वह गेंद खेल ली। बल्ले का किनारा लगना सौभाग्य की बात थी।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 474 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कॉन्स्टास ने 60, उसमान ख्वाजा ने 57, लबुछेन ने 72, स्टीव स्मिथ ने 197 गेंदों पर 140 तो कप्तान पैट कमिंस ने 49 रन बनाए। भारत के लिए बुमराह ने 99 रन देकर 4, आकाश दीप ने 94 रन देकर 2, रविंद्र जडेजा ने 78 रन देकर 3 विकेट लीं। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। भारत के लिए जयसवाल ने 118 गेंदों पर 82, केएल राहुल ने 24, विराट कोहली ने 36 रनों का योगदान दिया। क्रीज पर ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा बने हुए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप