Sports

दुबई : बंगलादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा है कि उनकी टीम चैंपियंस ट्राफी का खिताब जीतने में सक्षम है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार शांतों ने प्रतिद्वंद्वी टीमों को चेतावनी के लहज में कहा है कि उनकी टीम आगामी टूर्नामेंट में खिताब जीतने की सोच के साथ मैंदान में उतरेंगी। शांतो का मानना है कि बंगलादेश की टीम का विश्वास बढ़ रहा है और उन्हें भरोसा है कि उनकी टीम 19 फरवरी से पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आठ टीमों के टूर्नामेंट में सबको चौंका सकती है। 

शांतो ने कहा, 'हम चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में सभी आठ टीमें चैंपियन बनने की हकदार हैं। वे सभी बेहतरीन टीमें हैं। मेरा मानना है कि हमारी टीम में भी यह क्षमता है।' उन्होंने कहा, 'हर कोई वास्तव में (चैंपियन बनना) चाहता है और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करता है। हमें नहीं पता कि ऊपर वाले ने हमारे भाग्य में क्या लिखा है। हम कड़ी मेहनत कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। मुझे भरोसा है कि हम अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।' 

उन्होंने कहा, 'मैं टीम में शामिल 15 खिलाड़यिों से बेहद आश्वस्त हूं। और कोई भी खिलाड़ी अकेले दम पर मैच जीतने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि हमारे पास बेहतरीन तेज और स्पिन गेंदबाज है। हमारे पास एक संतुलित टीम है। अगर हर कोई अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाए, तो हम किसी भी टीम को कभी भी हरा सकते हैं।' उल्लेखनीय है कि बंगलादेश चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में है और वह 20 फरवरी को दुबई में भारत से भिड़ेगा, उसके बाद 24 फरवरी को रावलपिंडी में न्यूजीलैंड तथा 27 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा।