Sports

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): विश्व कप में भारत 27 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर के मैदान पर अपना छठा मुकाबला विंडीज से खेलेगा। जहां टीम इंडिया की ये पूरी कोशिश होगी, वो इस मैच को जीतकर विश्व कप के अंतिम चार के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत करे। 

PunjabKesari
ऐसे में अगर सेमीफाइनल की रेस की बात करें तो पहले से ही भी उम्मीद जताई गई थी, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहुंचते की संभावना काफी ज्यादा है। तो आइए एक नजर डालते विश्व कप के 30 मैचों के बाद प्वॉइंट टेबल में कौन सी टीम कहां है।

चलिए एक नजर डालते हैं प्वॉइंट टेबल और जानते हैं किसके खाते में हैं कितने प्वॉइंट्सः

PunjabKesari