Sports

खेल डैस्क : आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। उम्मीद है कि इस सीरीज से कई बड़े खिलाडिय़ों को आराम दिया जाएगा। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला नौ जून को होगा। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया चुनी है जोकि अफ्रीका का जोरदार टक्कर दे सकती है। जाफर ने अपने इंडियन स्क्वॉड में शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ को ओपनिंग पर जगह दी है जबकि कप्तानी का कार्यभार हार्दिक पांड्या को सौंपा है। हर्षल पटेल को भी टीम में जगह दी गई है। 

Wasim Jaffer, Team india, IND vs SA, India vs South Africa T20i Series 2022, Hardik pandya, IPL 2022, वसीम जाफर, टीम इंडिया, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज 2022, हार्दिक पांड्या, आईपीएल 2022

वसीम जाफर का इंडियन स्क्वॉड
शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, कुलदीप यादव, मोहसिन खान/टी नटराजन। 

Wasim Jaffer, Team india, IND vs SA, India vs South Africa T20i Series 2022, Hardik pandya, IPL 2022, वसीम जाफर, टीम इंडिया, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज 2022, हार्दिक पांड्या, आईपीएल 2022

जाफर ने इस दौरान उमरान मलिक पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उमरान को अभी काफी क्रिकेट खेलना बाकी है। उन्हें सबसे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एंट्री करनी चाहिए। इससे उनकी गेंदबाजी में विभिन्नता आएगा। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर कोई दिन उनका खराब भी चला गया तो अगले दिन वह फिर से मैच में वापसी कर सकते हैं। यही चीज उन्हें बेहतर बनाएगी। 

Wasim Jaffer, Team india, IND vs SA, India vs South Africa T20i Series 2022, Hardik pandya, IPL 2022, वसीम जाफर, टीम इंडिया, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज 2022, हार्दिक पांड्या, आईपीएल 2022

ता दें कि टीम इंडिया सिलेक्टर्स की नजरें इन दिनों आईपीएल पर ही टिकी हुई हैं। क्योंकि आगामी टी-20 विश्व कप होना है ऐसे में बैस्ट टीम भारत के पास हो सिलेक्टर्स इसके लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर अभी चोटिल है ऐसे में इनकी भरपाई के लिए आईपीएल में बेहतरीन परफार्म कर रहे खिलाडिय़ों को ही देखा जाएगा। वैसे भी टीम इंडिया ने एक ही समय में दो जगह पर खेलना है। सीनियर टीम इंगलैंड दौरे पर जाएगी जहां एक टेस्ट मैच होना है। इसी अवधि के दौरान ही टी-20 सीरीज होनी है। ऐसे में खिलाडिय़ों का बेहतर प्रदर्शन देखने के लिए बीसीसीआई दक्षिण अफ्रीका सीरीज को ट्रायल के तौर पर देख सकता है।