Sports

खेल डैस्क : आईपीएल 2025 का शुभारंभ कोलकाता के ईडन गार्डन में भव्य समारोह के साथ हो गया। शो के दौरान मशहूर गायिकों, बॉलीवुड अभिनेताओं ने जमकर रंग बांधा। मैच से पहले मैदान पर बनी स्टेज पर एक के बाद एक मशहूर प्रस्तुतियां हुईं जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। ओपनिंग सेरेमनी का सबसे रोमांचक क्षण वो रहा जब बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के साथ पठान फिल्म के टाइटल ट्रैक पर विराट कोहली ने डांस किया। शाहरुख ने इससे पहले रिंकू सिंह के साथ भी डांस किया। 

 

ओपनिंग सेरेमनी की परफार्मेंस

 

---

---

---

 

बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने आईपीएल के 18 साल पूरे होने पर विराट कोहली को विशेष तौर पर सम्मानित किया।

 

Virat Kohli dance, Shahrukh Khan, Pathan song, IPL 2025 Opening Ceremony, IPL 2025, IPL LIVE, विराट कोहली डांस, शाहरुख खान, पठान गाना, आईपीएल 2025 उद्घाटन समारोह, आईपीएल 2025, आईपीएल लाइव

 

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तानों अजिंक्य रहाणे और रजत पाटीदार को शानदार बग्गी में आईपीएल ट्रॉफीज के साथ मैदान का चक्कर लगवाया गया। 

 

Virat Kohli dance, Shahrukh Khan, Pathan song, IPL 2025 Opening Ceremony, IPL 2025, IPL LIVE, विराट कोहली डांस, शाहरुख खान, पठान गाना, आईपीएल 2025 उद्घाटन समारोह, आईपीएल 2025, आईपीएल लाइव