स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था जिसके बाद कोहली के भी टेस्ट से संन्यास की खबरें थी। बीसीसीआई कोहली को संन्यास ना लेने के लिए भी मना रहा था, लेकिन इन सब के बीच अब कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है जिसके बाद इस क्रिकेटर के 14 साल के करियर का अंत हो गया। वह अब केवल वनडे में ही खेलते नजर आएंगे, क्योंकि पिछले साल उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय से भी संन्यास ले लिया था।
कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर घोषणा करते हुए लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।'

टेस्ट करियर के आंकड़े
कुल मैच : 123
इनिंग्य : 210
रन : 9,230
बल्लेबाजी औसत: 46.85
उच्चतम स्कोर : 254* (नाबाद)
शतक : 30
दोहरे शतक : 7 (टेस्ट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा संयुक्त रूप से चौथा सबसे अधिक)
अर्धशतक : 31
चौके : 1,027
छक्के : 30
कैच : 116

रिकॉर्ड और उपलब्धियां
सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान :
विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया है जिसमें 40 जीत हासिल की जिससे वे भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान (2018-19) भी हैं।
लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है जिससे ऑस्ट्रेलिया की जीत की बराबरी हुई।

शतक और दोहरे शतक :
30 टेस्ट शतक बनाए, जो किसी भारतीय द्वारा बनाए गए चौथे सबसे ज़्यादा शतक हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर हैं।
लगातार चार टेस्ट सीरीज (2016-17) में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज।
बांग्लादेश को छोड़कर उन्होंने हर उस देश में और उसके खिलाफ टेस्ट शतक बनाए हैं, जिसके लिए उन्होंने खेला है।
ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक (7), सचिन तेंदुलकर से आगे।

अन्य उल्लेखनीय उपलब्धियां :
किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज 8,000 टेस्ट रन (169 पारी) बनाने वाले चौथे भारतीय (ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 115 और 141, 2014)।
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज़्यादा रन (श्रीलंका के विरुद्ध 610, 2017)।
घरेलू टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज़्यादा करियर बैटिंग औसत (लगभग 57)।