Sports

खेल डैस्क : दुबई इंटरेशनल स्टेडियम में चैंपिंयस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही विराट कोहली शतक लगाने से चूक गए लेकिन उन्होंने इतने रन बना दिए कि दो बड़े रिकॉर्ड उनके नाम पर हो गए। विराट ने जब टीम इंडिया के 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 43 रन पर दो विकेट गिर चुके थे, तो उन्होंने 98 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 84 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया जहां से भारत के फाइनल में जाने का रास्ता खुल गया। उक्त मुकाबले में 84 रन बनाते ही विराट आईसीसी नॉकआऊट में 1000 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। देखें सूची- 


 

आईसीसी नॉकआउट में सर्वाधिक रन
1033 - विराट कोहली (54.16 औसत) 
780 - रोहित शर्मा (43.33 औसत) 
731 - रिकी पोंटिंग (45.68 औसत) 
657 - सचिन तेंदुलकर (50.53 औसत) 
595 - कुमार संगकारा (39.67 औसत) 
546 - केन विलियमसन (45.50 औसत)

 

 

 

 

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 50+ स्कोर
24 - विराट कोहली (53)
23 - सचिन तेंदुलकर (58)
18 - रोहित शर्मा (42)
17 - कुमार संगकारा (56)
16 - रिकी पोंटिंग (60)
विराट 84 रन पर आऊट हो गए। अगर वह शतक लगाने में कामयाब होते तो यह आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनका सातवां शतक होता। ऐसा कर वह सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल की बराबरी कर लेते जोकि आईसीसी टूर्नामेंट्स में 7 शतक लगा चुके हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर अभी भी रोहित शर्मा है जोकि आईसीसी टूर्नामेंट्स में 8 शतक (वनडे विश्व कप 7, टी20 विश्व कप/चैंपियंस ट्रॉफी 1) लगा चुके हैं। 

 

बहरहाल, मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने अर्धशतक लगाकर टीम स्कोर 264 तक पहुंचा दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3 जबकि वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने 8वें ओवर तक दोनों ओपनर्स शुभमन गिल और रोहित शर्मा का विकेट गंवा लिया था। इसके बाद श्रेयस अय्यर (45) और विराट कोहली (84) ने मजबूत पार्टनरशिप कर भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।