Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी विश्व भर में लाखों क्रिकेट प्रेमियों के रोल माॅडल हैं। ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में उस समय इस पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी की गेंदबाजी के चर्चे होने लगे जब कनाडा के एक स्पिनर ने अफरीदी की तरह ही गेंद फेंकी। कनाडा के इस 34 वर्षीय क्रिकेटर का नाम जुनैद सिद्दीकी है। जब सिद्दीकी ने अफरीदी की तरह गेंद फेंकी तो वह कमेंटेटरों को भी अफ्रीदी की याद आ गई और दोनों की तुलना करने लगे। 

ब्राम्पटन वूल्व्स की तरफ से खेलने वाले सिद्दीकी इस दौरान वैंकूवर नाइट्स के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे। सोमवार को खेले गए इस मैच के दौरान उसकी डिलिवरी, गेंद फैंकने का स्टाइक देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे अफरीदी ही मैदान में हों। हालांकि सिद्दीकी की टीम ये मैच जीत नहीं पाई और वैंकूवर के हाथों आठ विकेट से हार मिली। 

टाॅस जीतने के बाद ब्राम्पटन वूल्व्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल आउट होकर 138 रन बनाए और इस दौरान टीम के टाॅप स्कोरर बाबर हयात (34 रन) रहे जबकि ओपनर लेंडल सिमंस ने 30 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी वैंकूवर नाइट्स ने 16 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। 

देखें जुनैद सिद्दीकी का वीडियो