Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: बॉक्सिंग डे टेस्ट में सात वर्षीय गेंदबाज आर्ची शिलर को ऑस्ट्रेलिया के टीम में आज सहायक कप्तान के रूप में शामिल किया गया। लेग स्पिनर आर्ची का स्वागत ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने हरी टोपी के साथ किया और टीम के साथी खिलाड़ी भी वहां मौजूद थे। वहीं कप्तान विराट कोहली बच्चे को देख भावुक हो गए और वह उसके ऑटोग्राफ लिए बिना रह ना सके। आर्ची दिल से जुड़ी बीमारी से पीड़ित हैं। उसका सपना था कि वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का कप्तान बन सके। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने यह पुष्टि कर दी थी कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में वह टिम पेन के साथ सह-कप्तान होंगे।
sports news, Cricket news in hindi, Ind vs Aus, Melbourne Test, Australia Team, Seven-year bowler Archie Schiller, Green Cap, Co-captain
ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के दीवाने सात साल के आर्ची शिलर को भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में शामिल करके क्रिसमस से पहले प्रशंसनीय कदम उठाया। यह सब ‘मेक ए विश ऑस्ट्रेलिया फाउंडेशन’ के कारण संभव हो पाया है। इस युवा लेग स्पिनर ने इस महीने के शुरू में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ नेट अभ्यास भी किया था। जब आर्ची केवल तीन महीने का था तब पता चला था कि उनके दिल के वॉल्व सही नहीं हैं। अपने जन्म के कुछ सप्ताह बाद ही उन्हें मेलबर्न में सात घंटे से भी अधिक समय तक आपरेशन से गुजरना पड़ा था। छह महीने बाद उनका एक और आपरेशन किया गया।
PunjabKesari
पिछले साल दिसंबर में भी उन्हें आपरेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था। पेन ने कहा कि आर्ची को कप्तान बनाने का फैसला उसके सपने को पूरा करना है। उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर आर्ची और उनके परिवार को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा है। जब उसके पिता ने उससे पूछा कि तुम क्या बनना चाहते हो तो उसने कहा कि ‘मैं आस्ट्रेलिया का कप्तान बनना चाहता हूं।’ 'हमें खुशी है कि वह हमारे साथ है।’ 

PunjabKesari

ऑस्ट्रेलिया टीम: टिम पेन, जोश हेजलवुड, मिच मार्श, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, पीटर सिडल. मिशेल स्टार्क, आर्ची शिलर