Sports

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेट के जूनियर स्तर पर भी कई प्लेयर अपनी धाक जमाने में कामयाब हो रहे हैं। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के साथ यूथ टेस्ट खेल रही है। इसमें खेलते हुए भारत की ओर से महज 13 साल की उम्र में ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने शतक ठोक दिया है। वह यूथ टेस्ट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में यह उपलब्धि अपने नाम की। युवा खिलाड़ी ने 62 गेंदों में 104 रन बनाए जिससे भारतीय टीम दूसरी पारी में 62.4 ओवर में ही 296 रन बनाने में सफल रही। वैभव ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 4 छक्के भी जड़े। वैभव ने इस शतक के साथ पाकिस्तान के नासिर जमशेद का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 15 साल की उम्र में दोहरा शतक बना दिया था। देखें लिस्ट-


यूथ टेस्ट में शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
104 (62) : वैभव सूर्यवंशी IND – U19 बनाम AUS – U19 चेन्नई, 30-सितंबर-24 (उम्र 13 साल, 187 दिन)
204 (337) : नासिर जमशेद PAK - U19 बनाम SL - U19 कराची, 18-मार्च-05  (उम्र 15 साल, 102 दिन)
105 (171) : मेहदी हसन मिराज BAN - U19 बनाम SL - U19 मीरपुर, 10-अप्रैल-13 (उम्र 15 साल, 167 दिन)
167 (260) : अहमद शहजाद PAK – U19 बनाम इंग्लैंड – U19 डर्बी, 10-अगस्त-07 (उम्र 15 साल, 270 दिन)
103* (97) : हसन रजा PAK – U19 AUS – U19 कैनबरा 06-दिसंबर-97 (उम्र 15 साल, 276 दिन)

 

Vaibhav Suryavanshi, Youth Test, cricket news, sports, वैभव सूर्यवंशी, यूथ टेस्ट, क्रिकेट समाचार, खेल

 

इसके अलावा, वह युवा टेस्ट प्रारूप में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले और इस प्रारूप में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाने वाले भी प्लेयर बन गए हैं। इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोईन अली ने साल 2005 में यूथ टेस्ट खेलते हुए 56 गेंदों में शतक बनाया था। युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी पहले ही प्रथम श्रेणी प्रारूप में पदार्पण कर चुके हैं जहां उन्होंने दो मैचों के लिए बिहार का प्रतिनिधित्व किया था।

 

तोड़ चुके हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
एक साल पहले ही वैभव सूर्यवंशी 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की खास लिस्ट में शामिल हुए थे और महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। रणजी ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेट अलीमुद्दीन के नाम दर्ज है जिन्होंने 12 साल 73 दिन की उम्र में रणजी डेब्यू किया था। वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर से आते हैं। उन्होंने 5 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। इसके बाद पटना आकर ट्रेनिंग शुरू की और देखते-देखते अलग-अलग स्तर पर कुल 49 शतक जड़ चुके हैं।