Sports

PunjabKesari

बार्सिलोना , स्पेन ( निकलेश जैन ) केटलन सर्किट 2023 के पांचवें टूर्नामेंट सेंट अदरिया इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब भारत के शुभयान कुंडु नें अपने नाम कर लिया है , शुभयान नें 9 राउंड में 7.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया इस दौरान उन्होने 7 जीत दर्ज की एक ड्रॉ खेला जबकि एक मुक़ाबले में उन्हे हार का सामना करना पड़ा था । इस वर्ष केटलन सर्किट में खेलते हुए इस वर्ष शुभयान अपनी रेटिंग में लगातार सुधार करते हुए 2400 की ओर बढ़ रहे है । दूसरे स्थान पर चेसबेस इंडिया परिवार की सदस्य और कोलोम्बिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों रही , एंजेला नें टूर्नामेंट में 6 जीत , 2 ड्रॉ और 1 हार के साथ कुल 7 अंक बनाए जबकि कोलंबिया के डेविड कबजेरो 6.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में मध्य प्रदेश के अश्विन डेनियल 6 अंक बनाकर छठे और प्रखर बजाज 5 अंक बनाकर दसवें स्थान पर रहे

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.   Name FED RtgI Pts.  TB1 
1   Subhayan, Kundu IND 2341 7,5 42
2 WIM Franco Valencia, Angela COL 2047 7 45,5
3   Caballero Marrugo, David Jose COL 1945 6,5 45
4   Tessiore, Luca G USA 1874 6,5 43
5 MK Nieto Farreny, Francesc ESP 2182 6 42
6   Aishwin, Daniel IND 2100 6 41
7 MK Travesset Sagre, Jan ESP 2176 6 38
8   Fabregas Fontanet, Antonio ESP 1882 5,5 35,5
9 FM Thakur, Akash IND 2211 5 42
10   Bajaj, Prakhar IND 1914 5 41