Sports

स्पोर्ट्स डेस्क(राहुल): जैसे-जैसे इस साल के खत्म होने का समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही क्रिकेट फैंस में यह जानने की इच्छा भी बढ़ती जा रही है कि आखिर किन खिलाड़ियों के नाम साल 2018 रहा। इस माैके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उन टाॅप 5 गेंदबाजों के नाम जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा विकेट निकाले। हैरानी भरी बात यह है कि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज टाॅप 5 से बाहर हैं।

1. राशिद खान
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान इस साल सबसे ज्यादा वनडे विकेट निकालने वाले गेंदबाज रहे। राशिद ने 20 मैचों में 14.45 की औसत से 48 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट रहा। राशिद ने कुल 178 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 3.89 की औसत से 694 रन लुटाए। इसके अलावा राशिद सबसे ज्यादा 12 ओवर मिडेन भी निकालने वाले गेंदबाज भी रहे।
rashid khan image

2. कुलदीप यादव
'चाइनामैन' कुलदीप यादव भारत के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। वहीं ओवरआल दूसरे कामयाब गेंदबाज रहे। यादव ने 19 मैचों में 17.77 की औसत से 45 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट रहा। कुलदीप ने 17.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 4.64 की औसत से 800 रन लुटाए, जिसमें 4 ओवर मिडेन रहे।
kuldeep yadav image

3. आदिल राशिद
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद पिछले कुछ सालों से लगातार इंग्लैंड के लिए जलवा बिखेर रहे हैं। लेकिन इस साल तो आदिल राशिद का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। आदिल ने इस साल 24 मैचों में 27.47 की औसत के साथ 42 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर 4 विकेट रहा। आदिल के नाम 24 ओवर में 1 मिडेन ओवर रहा और 5.41 की औसत से 1154 रन लुटाए।
Adil Rashid image

4. मुजीब उर रहमान
मुजीब उर रहमान ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से ही इस साल शानदार प्रदर्शन किया है और विकेट लेने में खूब आगे रहे। मुजीब ने इस साल 20 मैचों में 19.54 की औसत के साथ ही 37 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर 5 विकेट रहा। मुजीब ने 188.0 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 3.84 की औसत से 723 रन लुटाए, जिसमें 16 ओवर मिडेन रहे।
Mujeeb Ur Rahman image

5. टेंडाई चतारा
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने भले ही इस साल इतना ज्यादा अच्छा प्रदर्शन ना किया हो लेकिन उनके तेज गेंदबाज टेंडाई चतारा ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान किया। 27 वर्षीय टेंडाई ने 21 मैचों में 27.3 की औसत के साथ ही 30 विकेट झटके हैं।उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 4 विकेट रहा। टेंडाई ने 154.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 5.23 की औसत से 811 रन लुटाए, जिसमें 10 ओवर मिडेन रहे।
Tendai Chatara image